
File Image
जयपुर. मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के पास से रविवार देर शाम को लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली। लुटेरे खोनागोरियान क्षेत्र में चालक को सुनसान जगह पर पटक गए और कार व उसका मोबाइल ले गए। कार मालिक केकड़ी स्थित सांवर निवासी प्रकाशचंद जैन ने जवाहर सर्कल थाने में मामला दर्ज कराया है। कार लूट ले जाने के मामले में जवाहर सर्कल थाना पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ है।
गौरतलब है कि प्रकाशचंद जैन ने बताया कि परिवार में शादी होने पर रविवार दोपहर को वह परिवार सहित कपड़े खरीदने जयपुर आए थे। कार उनका चालक हीरालाल चाहर चला रहा था। गौरव टावर के पास हीरालाल को कार में छोड़ कर वे खरीदारी के लिए चले गए। शाम करीब साढ़े छह बजे हीरालाल को कॉल कर कार मॉल के बाहर आने के लिए कहा। चालक नहीं आया, तब उसको फिर कॉल किया। इसके बाद उसने कॉल रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो या। करीब साढ़े सात बजे चालक ने फोन कर आपबीती बताई।
लुटेरों ने कनपटी पर तानी पिस्तौल
चालक हीरालाल चाहर ने बताया कि वह शनि मंदिर के पास कार में बैठा था। दो लुटेरे कार में घुसे और एक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। कार को खोनागोरियान क्षेत्र में गोनेर रोड की तरफ ले जाने के लिए धमकाया। करीब 15 किलोमीटर दूर जाने के बाद सुनसान जगह देखकर उसे कार से उतार दिया और उसका मोबाइल भी छिन ले गए।
मोबाइल भी कर दिया बंद
लुटेरों ने चालक का मोबाइल बंद कर दिया। कार में प्रकाशचंद की पत्नी पिंकी का पर्स भी था। पर्स में पिंकी का मोबाइल भी रखा था। पुलिस को कानोता तक लुटेरों की लोकेशन मिली। इसके बाद दूसरा मोबाइल भी बंद हो गया। पुलिस पीडि़त चालक को अपने साथ आगरा रोड तक लुटेरों की तलाश के लिए लेकर गई। लुटेरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
Published on:
10 Jan 2023 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
