14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वांटेड रितिक बॉक्सर की बहन सहित छह गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में एक बदमाश की गलफ्रेंड भी शामिल, फायरिंग से पहले जयपुर में शूटरों के रहने, खाने-पीने व अन्य खर्चे के लिए 49500 रुपए बैंक खाते में जमा करवाए, शूटरों को बिना पहचान के ठहराने होटल संचालक व सहयोग करने वाले गिरफ्तार, बहन पर आरोप, आरोपी रितिक का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम व फेसबुक संचालन में सहयोग कर रही थी      

2 min read
Google source verification
देवास में गुंडागर्दी: उज्जैन के बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मारी

देवास में गुंडागर्दी: उज्जैन के बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मारी

जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने शहर के रसूखदारों से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी मांगने व जीक्लब पर फायरिंग करवाने वाले वांटेड रितिक बॉक्सर की बहन सहित 6 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि वांटेड रितिक बॉक्सर की झालाना डूंगरी स्थित फेज तृतीय निवासी बहन लवीना ठाकुरवानी, मानसरोवर के उदय नगर बी निवासी होटल संचालक रामचन्द्र सिंह, करधनी थाना अंतर्गत चांडकपुरी निवासी रोहन पासवान व होम वाटिका चतुर्थ निवासी रविन्द्र सिंह, जोधपुर के खारिया खंगार निवासी हरिभजन जाट व चौपासनी निवासी अनिता मेघवाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि साइबर अनुसंधान में पता चला कि वांटेड रितिक के नाम से कई जगह से सोशल मीडिया अकाउंट संचालित हुआ। वांटेड रितिक भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट वीपीएन से चला रहा है। जबकि उसके अकाउंट की एक यूजर उसकी बहन लवीना निकली। बहन ने अपने मोबाइल से भाई का अकाउंट ओपन कर कई पोस्ट शेयर की थी, जिससे उसके भाई का बड़ा नाम हो सके। लवीना एक कॉल सेंटर में काम करती थी। जबकि अभी टिफिन सेंटर चलाती है। पुलिस वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ उसके साथी ईनामी बदमाश उम्मेद सिंह को तलाश रही है।

चेन सिस्टम : रंगदारी के लिए फायरिंग करने जयपुर आए हैं, पूरी व्यवस्था करवा देना

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि कृष्णा प्राईड होटल संचालक रामचन्द्र सिंह ने जीक्लब मालिक पर फायरिंग करने के लिए जयपुर आने वाले शूटर प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा, भूपेन्द्र गुर्जर उर्फ थापा व ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार और बालअपचारी को बिना पहचान पत्र (आईडी) के ठहराया। आरोपी रामचन्द्र ने पूछताछ में बताया कि उसके परिचित रोहन पासवान ने शूटर्स को ठहराने के लिए फोन किया था। आरोपी रोहन को पकड़ा गया तो उसने बताया कि परिचित जीम ट्रेनर रविन्द्र ने शूटरों को बिना आईडी के होटल में ठहराने के लिए कहा था। पुलिस रविन्द्र तक पहुंची तो उसने कहा कि उसने दोस्त उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौडा (ईनामी अपराधी) के कहने पर बदमाशों को जयपुर में ठहराया था। बदले में उम्मेद सिंह ने साथी हरिभजन और उसकी प्रेमिका अनिता मेघवाल के बैंक खाते से रविन्द्र को 16000 रुपए ट्रांसफर करवाए। हरिभजन जयपुर में शूटरों के रहने, खाने-पीने व अन्य व्यवस्था के नाम पर उम्मेद सिंह से 49500 रुपए वसूल चुका था। गिरफ्तार सभी आरोपितों को पता था कि जयपुर में शूटर रंगदारी वसूलने आए थे।

प्रेमिका के साथ होटल में जाता था आरोपी

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी रोहन पासवान कई बार प्रेमिका के साथ रविन्द्र की होटल में जाता था। रविन्द्र जिम ट्रेनर है। इसके चलते दोनों अच्छे दोस्त हैं। उम्मेद सिंह सेना में नौकरी करता था, तब रविन्द्र के घर आना-जाना रहता था। सेना से बर्खास्त होने के बाद उम्मेद लॉरेंस गैंग का गुर्गा बन गया और जोधपुर में पोक्सो एक्ट के एक मामले में वांटेड चल रहा है। जोधपुर में जिस मकान में उम्मेद किराए पर रहता है, उसी मकान में हरिभजन किराए से रहता है और उसने उम्मेद की प्रेमिका अनिता के साथ रविन्द्र तक रुपए पहुंचाए।

नाबालिग शूटर को मिली अस्पताल से छुट्टी

गोनेर रोड पर पुलिस कस्टडी से भागते समय गोली लगने से घायल नाबालिग शूटर को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने उसको बाल सुधार गृह भिजवा दिया। वहीं घायल शूटर ऋषभ व प्रदीप का अभी इलाज चल रहा है।