20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

5656 मदरसा शिक्षा अनुदेशकों को जारी हुए नियुक्ति पत्र

दीनी और दुनियावी तालीम को बढ़ावा देने के लिए मदरसा पैराटीचर्स शिक्षा अनुदेशकों को गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने बड़ी सौगात दी है। राजस्थान सिविल पदों पर संविदा के नियम, 2022 के तहत मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक के नियुक्ति आदेश एवं नियुक्ति पत्र वितरण जेएलएन मार्ग स्थित मदरसा बोर्ड भवन में सौंपे गए।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 12, 2023

जयपुर. दीनी और दुनियावी तालीम को बढ़ावा देने के लिए मदरसा पैराटीचर्स शिक्षा अनुदेशकों को गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने बड़ी सौगात दी है। राजस्थान सिविल पदों पर संविदा के नियम, 2022 के तहत मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक के नियुक्ति आदेश एवं नियुक्ति पत्र वितरण जेएलएन मार्ग स्थित मदरसा बोर्ड भवन में सौंपे गए। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री शाले मोहम्मद व राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने मदरसा शिक्षा अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मंत्री ने कहा मदरसा शिक्षा अनुदेशकों की स्क्रीनिंग और नियुक्ति पर गर्व है, जो मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को ज्ञान प्रदान कर भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संविदा नियम बनाकर पैराटीचर्स को शिक्षा अनुदेशकों को बढ़ा हुआ मानदेय भी मिलेगा। इसके साथ ही जल्द नए शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती भी होगी। इनका सीधा संबंध अब राजस्थान मदरसा बोर्ड से होगा।

चौपदार ने कहा कि यह सहयोगी तकरीबन 10-22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्क्रीनिंग प्रक्रिया 26 अप्रेल से 10 मई हुई। उम्मीदवारों को उनके ज्ञान, कौशल और शिक्षण क्षमताओं का आंकलन किया। मानदेय भी 16900 के आसपास रहेगा। कुल 5656 मदरसा शिक्षा अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी किए। इस दौरान विभाग के अ धिकारी जमील अहमद कुरैशी, महमूद अली खान, सैयद मुक्करम शाह मौजूद रहे।