डॉ. अशोक गुप्ता, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, जेके लोन अस्पताल
जयपुर. मौसमी बदलाव आमजन की सेहत पर भारी पड़ रहा है। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण
उल्टी, दस्त, पेट दर्द, बुखार, जुकाम समेत कई लक्षण देखे जा रहे हैंं। इससे न केवल बड़े बल्कि बच्चे भी ग्रस्त हो रहे हैं। जेकेे लोन अस्पताल समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में मौसम जनित बीमारियों के ग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे ठीक होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है।
यह बरते सावधानी
लक्षण को हल्के में नहीं ले।
दवा बीच में नहीं छोड़े, पूरी लें।
बिना चिकित्सकीय परामर्श कोई भी दवा नहीं लें।
खानपान का विशेष ख्याल रखे।
धूप में बाहर निकलते समय तापमान का ध्यान रखे।
पानी खूब पीएं।