13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन सिस्टम से खपा रहे थे नकली नोट, 1.41 लाख रुपए बरामद, नाबालिग छात्र निरुद्ध

क्राइम ब्रांच ने गिरोह से की डील और नोट सप्लाई करने आए नाबालिग छात्र को पकड़ा, 200 के नोटों की 20 हजार की एक गड्डी 10 हजार में दे रहा था गिरोह

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6296158860796343630_x.jpg

जयपुर. जयपुर ग्रामीण की रायसर थाना पुलिस ने पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच की मदद से सोमवार को मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नकली नोट देने आए एक छात्र को गिरफ्तार किया। छात्र के पास से 200-200 के 1.41 लाख रुपए नकली नोट बरामद किए। पकड़ा गया छात्र मात्र पांच हजार रुपए में कुरियर बॉय बनकर नकली नोट देने आया था, जबकि गिरोह के सरगना व गुर्गों की तलाश में क्राइम ब्रांच ने कई जगह दबिश दी, लेकिन रात तक उनका सुराग नहीं लग सका। बताया जाता है कि एटीएस भी नकली नोट सप्लाई करने के मामले में गिरोह के लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद गिरोह फिर से नकली नोट सप्लाई करने में जुट गया। डीआइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मनोहरपुर के टोडी गांव निवासी नाबालिग छात्र को निरुद्ध किया है। आरोपी को सोमवार दोपहर को नाकाबंदी कर मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर पकड़ा गया।

साथी छात्र से 5 हजार रुपए में किया सप्लाई करने का सौदा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा ने बताया कि नाबालिग मनोहरपुर की एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। कॉलेज में पढऩे वाले टोडी निवासी शशिभान उर्फ शीशराम गुर्जर ने नाबालिग को मनोहरपुर बस स्टैंड पर विकास नाम के व्यक्ति से नोट लेकर मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक व्यक्ति को देने भेजे थे। आरोपी नाबालिग को स्कैन कर बनाए गए नकली 1.41 लाख रुपए के बदले में 70 हजार रुपए असली लेने थे। नाबालिग को 70 हजार रुपए में से 5 हजार रुपए सप्लाई करने पर मिलते और शेष 65 हजार रुपए शशिभान के बैंक खाते में जमा करवाने थे। लेकिन क्राइम ब्रांच के बिछाए जाल में नाबालिग पकड़ में आ गया।