लाधूवाला। क्षेत्र में बीती रात्रि 2:00 आए भयंकर तूफान आंधी व ओलावृष्टि से हर तरफ नुकसान ही नुकसान हुआ है। मिली जानकारियों के अनुसार सबसे अधिक नुकसान नरमे व बागों में हुआ है। इसके अलावा खेतों में बिजाई की गई हरे चारे की फसल व सब्जी की बेलों आदि में भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। लाधूवाला के क्षेत्र में बागों में लगे किन्नू के फल ओलों के कारण नीचे गिर गए। वहीं नरमे की फसल के पत्ते टूट गए जिससे नरमे की फसल में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा टिंडों, ककड़ी इत्यादि की बोई गई बेलों में भी बहुत अधिक नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इस बेमौसम की बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ओलों से खेतों में खड़ी फसल आड़ी पड़ गई। खेतों में बोई सब्जियों की फसल भी खराब हो गई। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन बारिश की संभावना जताई है। किसानों ने सरकार से फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।