20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर समेत 18 जिलों में अधंड़ ओलावृष्टि का अलर्ट

वीकेंड पर यदि आप सैर सपाटे पर जाने का मन बना रहे हैं तो सावधान। जयपुर समेत 18 जिलों में मौसम विभाग ने अंधड़ और जबरदस्त ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कहीं घर से निकलते ही ओलों की मार का सामना करना पड़ सकता है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jun 03, 2023

जयपुर। वीकेंड पर यदि आप सैर सपाटे पर जाने का मन बना रहे हैं तो सावधान। जयपुर समेत 18 जिलों में मौसम विभाग ने अंधड़ और जबरदस्त ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कहीं घर से निकलते ही ओलों की मार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज शुष्क रहा है लेकिन फिर से मौसम में संभावित बदलाव के चलते पारे में गिरावट होने पर गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है।

चक्रवाती हवा चलने और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में बने लो प्रेशर एरिया के असर से जयपुर समेत कई जिलो में आगामी 48 घंटे में 40-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में धूलभरी आंधी के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान हैं जयपुर मौसम केंद्र ने इस संदर्भ में 18 जिलों के मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
नौतपा खत्म, उमसभरी गर्मी कर रही परेशान
देशभर में नौतपा बीते शुक्रवार को खत्म हो गया है। लेकिन इसके साथ ही बारिश का दौर सुस्त रहने पर उमभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। रात में भी हवा का जोर थमा रहा जिसके चलते रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जयपुर में मौसम शुष्क, धूप के तीखे तेवर
राजधानी में सूर्योदय के साथ ही धूप की तीखी तपिश शहरवासियों को महसूस हुई। शहर में सुबह छितराए बादल छाए रहने पर धूप की आंखमिचौनी गर्मी के तीखे तेवर से आंशिक राहत दिलाने में मददगार रही है। जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो दोपहर बाद शहर में बादलों की आवाजाही बढ़ने और तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। वहीं आगामी 10 जून के बाद शहर में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।