जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार सुबह नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम व योग शिविर का आयोजन किया गया। मानसरोवर वार्ड नंबर 69 भारत माता पार्क में लोगों ने पौधे लगाये। इससे पहले स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास भी किया।
नगर निगम ग्रेटर जयपुर व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य ने योगाभ्यास करवाया। इस दौरान उन्होंने तनाव मुक्त जीनव जीने के उपाय भी बताए। उद्यान समिति चेयरमैन राखी राठौड़ भी मौजूद रही। योगाभ्यास के बाद लोगों ने पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। साथ ही पृथ्वी को हरा-भरा रखने की शपथ ली और हरियाली बढ़ा कर पृथ्वी से प्रदूषण कम करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उद्यान समिति चेयरमैन राखी राठौड़ ने भी पार्क में पौधारोपण किया तथा पेड़-पौधों के संरक्षण की शपथ ली। साथ ही वहां मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।