20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पहला वन सोमवार : बारिश ने किया भोलेनाथ का अ​भिषेक

श्रावण के पहले सोमवार को गलता तीर्थ से शहर की हर राह में बोल बम ताड़क बम के जयकारे गूंज उठे। गलता तीर्थ से शहर में विभिन्न शिवालयों के लिए कांवड़ यात्राएं निकली। कांवडियों पर इन्द्रदेव ने भी मेहरबानी बरसाई। भीगते हुए कांवड़िए शिवजी के जयकारे लगाते रहे।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 10, 2023

जयपुर। श्रावण के पहले सोमवार को गलता तीर्थ से शहर की हर राह में बोल बम ताड़क बम के जयकारे गूंज उठे। गलता तीर्थ से शहर में विभिन्न शिवालयों के लिए कांवड़ यात्राएं निकली। कांवडियों पर इन्द्रदेव ने भी मेहरबानी बरसाई। भीगते हुए कांवड़िए शिवजी के जयकारे लगाते रहे। मंदिरों में भी अल सुबह से ही भक्ति का माहौल नजर आया। लोग भोलेनाथ का अभिषेक के लिए लाइन लगाकर खड़े नजर आए।

गलता तीर्थ से शहर के विभिन्न शिवालयों के लिए कांवड़ यात्रा निकली। छोटे—छोटे बच्चे भी कांवड थामे नजर आए। परकोटे के शिवालयों के साथ बाहरी कॉलोनियों के शिव मंदिरों के लिए भी कांवड यात्राएं निकली। सुबह से ही भक्तों ने कावड़ जल से शिवजी के जलाभिषेक करने का दौर शुरू हुआ, आज दिनभर भक्त कांवड जल से शिवजी के जलाभिषेक करेंगे। कुछ लोगों ने कांवडियों का स्वागत किया, झाडखंड महादेव मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से कांवडियों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है।