20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आसलपुर जोबनेर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

जयपुर मंडल में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। पटरी से डिब्बे उतरने के बाद रेलवे विभाग हरकत में आ गया। मामला जयपुर से अजमेर जाने वाले रेलवे रूट का है। जहां आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच यह घटना हुई।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 15, 2023

जयपुर। जयपुर मंडल में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। पटरी से डिब्बे उतरने के बाद रेलवे विभाग हरकत में आ गया। मामला जयपुर से अजमेर जाने वाले रेलवे रूट का है। जहां आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच यह घटना हुई। जयपुर से फुलेरा की तरफ शनिवार सुबह मालगाड़ी जा रही थी। तभी आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच गुढ़ा फाटक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई, इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बहरहाल ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे। इसके कारणों की जांच भी की जा रहीं है।

जयपुर से फुलेरा, अजमेर, जोधपुर रूट पर जाने वाली 7 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसमें से जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली गाड़ी जयपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद उसे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया और वहां से ट्रेन का आगे का संचालन रद्द कर दिया। वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया गया। ये घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई है। डि-रेल हुई मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की मशक्कत की जा रही है।

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हादसे के बाद ट्रेने लेट हो गई। जिसकी वजह से जयपुर जंक्शन पर ट्रेने लेट होने से अजमेर, जोधपुर, किशनगढ़, फुलेरा की रूटिन की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद रेलवे की इंजीनीयरिंग विंग के अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई। टीम की ओर से ट्रेन को वापस पटरी पर लाकर और ट्रेक की सेफ्टी चैक करने के बाद उसे संचालन के लिए शुरू किया जाएगा।

इन ट्रेनों काे किया रद्द

गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़।
गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर।
गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर।
गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर।
गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर।
गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर।
गाड़ी संख्या 19719 जयपुर–सूरतगढ़ ट्रेन को भी कनकपुरा स्टेशन पर रोक दिया और कनकपुरा से सूरतगढ़ तक का संचालन रद्द कर दिया।