जयपुर। दिल्ली में यमुना नदी में उफान की वजह से जलभराव हो गया है। दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए है। जिसकी वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे विभाग की ओर से हर दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। या ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है। लंबी दूरी की वह ट्रेनें जो दिल्ली होकर गुजर रही है। उनके मार्ग मे परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर रेलवे की ओर से शनिवार को कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया दिल्ली में यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके कारण 10 ट्रेनों के यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन…
1. ट्रेन नं. 19609 उदयपुर – योग नगरी ऋषिकेश 15 जुलाई को दिल्ली-सराय रोहिल्ला – नई दिल्ली -बी, पैनल-ए, पैनल-नोली के मध्य से मार्ग परिवर्तित रहेगी।
2. ट्रेन नंबर – 19031 अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश 15 जुलाई को दिल्ली-सराय रोहिल्ला – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
3. ट्रेन नं. 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ 15 जुलाई को दिल्ली-किशनगंज – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
4. ट्रेन नं. 12324 बाडमेर-हावड़ा 15 जुलाई को दिल्ली-सराय रोहिल्ला -नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
5. ट्रेन नं. 14645 जैसलमेर – जम्मूतवी 15 जुलाई को दिल्ली – पानीपत – अंबाला के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
6. ट्रेन नं. 19032 योग नगरी ऋषिकेश – अहमदाबाद 15 जुलाई को साहिबाबाद – नई दिल्ली – दिल्ली-सराय रोहिल्ला के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
7. ट्रेन नं. 19408 वाराणसी – अहमदाबाद 15 जुलाई को साहिबाबाद – नई दिल्ली – दिल्ली-सराय रोहिल्ला के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
8. ट्रेन नं. 15624 कामाख्या – भगत-की-कोठी 15 जुलाई को साहिबाबाद – नई दिल्ली – दिल्ली-सराय रोहिल्ला के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
9. ट्रेन नंबर- 14646 जम्मू तवी – जैसलमेर 15 जुलाई को अंबाला – पानीपत – दिल्ली के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
10. ट्रेन नं. 15909 डिब्रूगढ़ – लालगढ़ 15 जुलाई को साहिबाबाद – नई दिल्ली – दिल्ली-किशनगंज के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी।
हर दिन हो रही ट्रेनें रद्द या रूट डायवर्ट…
दिल्ली व अन्य प्रदेशों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात सामने आ रहे है। ऐसे में उत्तर रेलवे की ओर से हर दिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जा रहें है। या फिर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। 13 जुलाई की रात को भी जयपुर जंक्शन पर एक ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया गया था। जिसकी वजह से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था। बाद में यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी।