जयपुर। जयपुर मुहाना आलू प्याज हमाल मजदूर यूनियन ने मंगलवार को आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर सभी मजदूरों ने एकत्र होकर शर्मा को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इसके बाद मंडी परिसर में रैली निकाल कर भैरू बाबा के मंदिर तक गए। हमाल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष इकबाल चाचा ने बताया कि शर्मा ने मजदूरों के हक में आवाज उठाकर उन्हें राहत पहुंचाई है और उनकी मजदूरी बढ़ाने में सहयोग किया है।
हमाल मजदूर यूनियन के सचिव पप्पू पूनियां ने बताया हमारी मांग पर आलू आढ़तियां संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने मंडी समिति से बात की और अन्य व्यापारियों से बात कर मजदूरों ने हित में काम किया है। इससे सभी मजदूरों व हमालों का भला होगा। इस मौके पर आलू प्याज हमाल मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष मदन जी, सचिव पप्पू पूनियां, कोषाध्यक्ष सागर मल मीणा, मंत्री श्योदान गुर्जर, प्रचार मंत्री पिंटू सहित सभी मजदूर भाई उपिस्थत थे।