20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद उन्हें भी कर लो…

कारगिल विजय दिवस : शहीदों के मंदिर में जाकर दी श्रद्धांजलि

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 27, 2023

जयपुर-नीमकाथाना। क्षेत्र में पिछले एक दशक से सामाजिक रूप से कार्य कर रही राजस्थान भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक वीरांगना कविता सामोता ने कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक यादगार दिन के रूप में अनेक स्थानों पर स्थित शहीदों के मंदिर में जाकर विनम्र पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीरांगना कविता सामोता ने अमर शहीद सूबेदार होशियार सिंह सामोता जोलडा जोहड़ा मे प्रतिमा स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके याद किया गया तथा इसके बाद सिरोही में भवानी सिंह लांबा के प्रतिमा स्थल पर अनेक ग्राम वासियों के साथ सहित भवानी सिंह लांबा को कारगिल दिवस पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया, तथा इसके बाद क्षेत्र के ग्राम मावंडा खुर्द में अमर शहीद मुकेश कुमार शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करके विनम्र श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया गया तथा इसके बाद क्षेत्र के नेहरु पारक स्थित शहीद सुनील कुमार यादव की प्रतिमा स्थल पहुंचकर अनेक लोगों के साथ कारगिल दिवस पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इसके बाद अमर संसद शहीद जेपी यादव पाक प्रतिमा स्थल पहुंचकर जेपी यादव को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण करके विनम्र श्रद्धांजलि दी।

सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक वीरांगना समाजसेवी कविता सामोता ने कहा कि शहीदों की वीरता की कथा जन्मो जन्म तक नहीं भुलाई जा सकती शहीद और उनका परिवार हमारे देश की आन बान और शान है, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीदों को मैं बारंबार कारगिल विजय दिवस पर नमन करती हूं इसके साथ साथ सामोता ने अपने पति शहीद सूबेदार होशियार सिंह समोसा को याद करते हुए कहा कि आज मैं जो भी सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रही हूं वह सब उनकी प्रेरणा से ही संभव है और उनके मार्गदर्शन से यह कार्य कर रही हूं और इसी प्रकार मैं और मेरा परिवार और सभी जुड़े हुए लोग शहीद होशियार सिंह समोसा वेलफेयर सोसाइटी संस्था के माध्यम से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के उत्थान और सेवा के लिए कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे और जब तक जीवन है तब तक शहीदों एवं उनके परिवारों एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी. इसी प्रकार वीरांगना कविता सामोता ने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक शहीदों के मंदिरों में जाकर कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के सम्मान में शीश नवाया।