जयपुर। राजधानी जयपुर में 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिए बच्चों ने स्वस्ति वाचन व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयेाजन किया। शिवाजी चौक ब्रह्मपुरी में वेद स्वाध्याय पीठ के बच्चों की ओर से स्वस्तिवाचन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। इस दौरान हनुमानजी महाराज के जयकारे गूंज उठे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस ब्राह्मण महासंगम के लिए पूरे प्रदेश का दौर कर लिया है। अब महिला प्रकोष्ठ भी पूरे प्रदेश का दौरा कर रही है। 3 सितंबर को आने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा। समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जाएंगे, उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बढे सम्मेलन कर रहे हैं। गांव, ढाणी स्तर एक विशेष कार्य योजना बनाकर लोगो जयपुर महासंगम में आमंत्रित कर रहे है।
महासंगम में लिए जाएंगे ये प्रस्ताव
महासंगम में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव लिए जाएंगे।