21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मरीजों की आफत : नर्सिंग कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

एक महीने से नर्सेज का धरना प्रदर्शन जारी

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 17, 2023

जयपुर। प्रदेश में नर्सेज की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। पिछले एक महीने से नर्सेज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अब नर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। जयपुर में एसएमएस अस्पताल व इससे संबंधित अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया है। यह कार्य बहिष्कार सुबह 8 से 10 बजे तक किया गया है। इस दौरान नर्सेज की ओर से काम काज को ठप्प कर दिया गया है। जिसकी वजह से वार्डों में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों को नर्सिंग कर्मचारी देख रहे है।

नर्सेज के कार्य बहिष्कार का सबसे ज्यादा एसएमएस अस्पताल में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा जेके लोन अस्पताल, जनाना अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जयपुरिया अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भी नर्सेज की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। नर्सेज की ओर से 25 अगस्त तक कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया जाएगा।

जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया की राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 25 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान की नर्सेज जयपुर में आएंगे। जिसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।