13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओएमआर शीट में की काट-छांट, परीक्षा करवाने वाली कंपनी के मैनेजर सहित पांच गिरफ्तार

- बारां व बूंदी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में 10 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट में बदले गए थे नंबर - एसओजी ने वर्ष 2021 में दर्ज किया था मामला

2 min read
Google source verification
crime.jpg

जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बारां और बूंदी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा में ओएमआर शीट में काट-छांट करने के मामले में परीक्षा करवाने वाली कंपनी के पदाधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में 2 मार्च 2021 को एसओजी में मामला दर्ज किया गया था।

राठौड़ ने बताया कि टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज मुम्बई में रीजनल मैनेजर सौरभ कुमार सिंह (35) निवासी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड धनबाद हाल प्रतापनगर जयपुर, वरुणेश पुरी (46) निवासी नई दिल्ली स्थित विकासपुरी, पंकज सैनी निवासी मोहाली, सुफीयान निवासी ठाणे स्थित कल्याण सिटी और राजकुमार सिंह बघेल निवासी लखनऊ को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर बारां में वीरेन्द्र सिंह बनाम राज्य सरकार व बून्दी में कृष्ण कुमार यादव बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटीशन दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने 10 फरवरी 2021 के अन्तरिम आदेश पर एडीजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को बारां एवं बून्दी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की पुन: जांच करवाने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा में अनियमितता पाई जाने पर पुन: परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे।

जांच में सामने आया कि बारां के 6 अभ्यर्थी (जिनके रोल नम्बर 2007334, 2002815, 2003045, 2276707, 2027366, 2250537) और बूंदी के 4 अभ्यर्थी (जिनके रोल नम्बर 2004723, 2001165, 2183947, 2251187) में डिजिटल ओएमआर शीट में काट-छांट होना व कम नम्बर प्राप्त होना पाया गया।

महिला से लेकर आए अवैध पिस्टल व कारतूस, तीन गिरफ्तार
जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद कर एक लग्जरी कार भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक सवार हैं और उनके पास अवैध हथियार है। सर्च के दौरान रामनगरिया सरकारी स्कूल के सामने उक्त कार मिली, जिसमें मूलत: हरियाणा हाल इन्द्रागांधी नगर जगतपुरा निवासी मोहितसिंह यादव, मूलत: वैशाली नगर हाल जगतपुरा निवासी हेमंत शर्मा और पश्चिम बंगाल निवासी आरूप मजूमदार बैठे मिले। उनके पास तलाशी में पिस्टल व कारतूस मिले। इस पर तस्दीक के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहित सिंह की गर्लफ्रेंड को लेकर उसके परिचित से विवाद हो गया था। परिचित को सबक सिखाने के लिए वैशाली नगर स्थित चित्रकूट में हेमंत की परिचित महिला प्रिया पाण्डे से हथियार लेकर आए थे। पुलिस अब प्रिया पांडे की जानकारी जुटा रही है।