29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की हुई बैठक : शहर में ई-रिक्शा के जोन का होगा गठन, 29000 ई-रिक्शा चल रहे, 33000 के प्रस्ताव को किया अनुमोदन

8 से 10 सीट तक के वाहनों के लिए 27 नए रूट तय किए, एक रूट पर 20 से 50 तक चल सकेंगे यात्री वाहन, मैरिज हॉल व गार्डन के बाहर पार्किं नहीं करवाई जाए    

3 min read
Google source verification
photo_6325609928286385848_y.jpg

जयपुर. शहर में सुचारू यातायात और आमजन को यात्री वाहन उपलब्ध करवाने के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में शहर के यातायात को सुधारने के लिए कई प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। बैठक में शहर में ई-रिक्शा चलाने के लिए जोन का गठन करने का निर्णय लिया। इस दौरान बताया गया कि शहर में वर्तमान में 29000 ई-रिक्शा चल रहे हैं और उसके कोटे का निर्धारण करने के लिए 33000 ई-रिक्शा के प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। बढ़ते शहर को देखते हुए 27 नए प्रस्तावित मार्गों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। एक रूट पर 8 से 10 सीट तक के वाहन चल सकेंगे। रूट के मुताबिक 20 से 50 वाहन तक चलाए जा सकेंगे। बैठक में दोनों नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी मैरिज हॉल या गार्डन के बाहर पार्किंग नहीं करवाई जाए।

इन रूट पर चलेंगे ई रिक्शा

जाेन ई-रिक्शा कलर

झाेटवाड़ा 2500 लाल

सांगानेर 3500 नारंगी

मानसराेवर 3000 पीला

जगतपुरा 2500 भूरा

मालवीय नगर 3500 हरा

हवामहल 3000 ग्रे

सिविल लाइन 3500 मेहरुन

किशनपाेल 4000 गुलाबी

आदर्श नगर 3000 राॅयल ब्लू

बैठक जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. जोगाराम की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात राहुल प्रकाश, जेएमआरसी, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, आरएसआरटीसी, नगर निगम ग्रेटर जयपुर, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, स्मार्ट सिटी, जेसीटीएसएल, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी से संबंधित अधिकारी और जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं चतुर्थ व मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो जब्त करने के लिए फंड

बैठक में परिवहन विभाग ने पुराने डीजल ऑटो रिक्शा को जब्त करने के लिए धन की आवश्यकता का हवाला दिया। तब निर्णय लिया गया कि आरटीआईडीएफ या राजस्थान रोड सेफ्टी फंड से फंड लेने के लिए निर्देशित किया गया।

अजमेर रोड पर बन रहे बस स्टैंड पर पुलिस चौकी

जेडीए ने शहर के बाहर सैटेलाइट बस स्टैंड बनाने के लिए दिल्ली, सीकर, अजमेर और आगरा रोड पर जमीन आवंटित की है। जेडीए द्वारा अजमेर रोड बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिए गए कि यहां पर पुलिस चौकी के लिए सुविधाओं का निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। ताकि यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके।

पार्किंग के लिए करवाया जाएगा सर्वे

बैठक में निर्णय लिया कि शहर में मौजूदा पार्किंग सुविधाओं और वास्तविक मांग को निर्धारित करने के लिए सर्वे किया जाएगा। पार्किंग स्थानों के अप्रयुक्त पार्किंग क्षेत्रों/ क्षमताओं का आंकलन किया जाएगा। उनके उपयोग के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भविष्य में लीज पर कोई मैनुअल पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्मार्ट पार्किंग के लिए ही पार्किंग बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। वाणिज्यिक भवनों में पार्किंग स्थानों का सर्वे कर भवन निर्माण विनियम के अनुपालना के लिए निर्देशित किया जाएगा। नगर निगम ग्रेटर/हैरिटेज जयपुर को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि मैरिज हॉल और लॉन द्वारा सड़क पर पार्किंग नहीं करवाई जाए।

जंक्शन पर यूं कर सकते हैं ट्रैफिक दबाव कम

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जयपुर जंक्शन पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए सुझाव दिया, जिसमें बताया कि रेलवे स्टेशन से कलेक्टरी सर्कल तक 5 छोटी सड़कें हैं, जिन्हें बेहतर बनाया जा सकता है। लोग इन सड़कों को वैकल्पिक सड़क के रूप में उपयोग में ले सकते हैं।

बीआरटीएस कॉरिडोर में यातायात को यूं सुधारें

- वाहनों की श्रेणियां जो कॉरिडोर का उपयोग कर सकती हैं, उन्हें अधिसूचित किया जाएगा

- कॉरिडोर में यातायात को रेगुलेटेड किया जाएगा

- ट्रैफिक सिग्नल को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर जेडीए, ट्रैफिक पुलिस और एनजीओ समिति की समिति द्वारा अनुशंसित कोई भी आवश्यक सुधार किया जाएगा

- जहां भी आवश्यक हो सिविल रखरखाव कार्य किए जाएंगे।

सुचारू यातायात के लिए यह भी निर्देश

- बैठक में जेडीए और नगर निगम (ग्रेटर/हेरिटेज) द्वारा सुगम यातायात के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। पुलिस की एक-एक टीम अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते के साथ रहेे।

- गोपालपुरा रोड पर यातायात में सुधार के लिए नगर निगम को तुरंत प्रभाव से रिद्धि सिद्वी चौराहे पर शौचालय हटाने के निर्देश दिए।

- वर्तमान में जयपुर में 234 ट्रैफिक लाइट्स सिग्नलाइज्ड क्रॉसिंग हैं। इनमें से 61 में अष्टकोणीय पोल्स हैं। शेष पोल्स को चरणबद्ध तरीके से अष्टकोणीय पोल्स में बदलने की कार्यवाही की जा रही है। जेडीए द्वारा 61 पोल्स का कार्य 3.0 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा।