जयपुर। प्रदेश में मानसून लौटने के बाद भी सुस्त है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं होने पर गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन में पारा 40 डिग्री पार दर्ज हो रहा है और दिन में धूप के कारण आसमान से अंगारे बरसते महसूस हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 14 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
राजधानी में बादलों का साया
जयपुर में शनिवार को सुबह से हल्के बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा रहा। बादलों के साथ ठंड़ी हवाएं भी चली। मौसम विभाग ने राजधानी में हल्के बादल छाने और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। जयपुर में शनिवार को पड़ौसी राज्यों में झमाझम, प्रदेश में सूखा
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सिस्टम के असर से प्रदेश में फिर से मानसूनी मेघ लौटे। लेकिन विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने से मेघ दक्षिण पश्चिमी राज्यों की ओर खिसक गए हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। जबकि प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झालावाड़ और भीलवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में देर रात और आज सुबह हल्की बारिश का दौर रहा।
इन संभागों में बारिश संभव
मौसम विभाग ने आज भरतपुर,कोटा ,अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले दो तीन दिन भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं। अलवर,बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिले के कुछ स्थानों पर आज बारिश होने की संभावना है।