21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भाई की शिकायत पर, ड्रग विभाग ने पकड़ा झोलाछाप डॉक्टर

जांच के दौरान फर्जी डॉक्टर के पास दवाएं भी निकली एक्सपायरी

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 09, 2023

जयपुर। राजधानी जयपुर में ड्रग विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्रग विभाग ने एक फर्जी डॉक्टर को पकड़ा है। ड्रग विभाग की ओर से हसनपुरा में यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान फर्जी डॉक्टर के पास जांच में दवाएं मिली, जो एक्सपायरी डेट की थी। झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के बाद अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया। ड्रग विभाग की ओर से तीन दिन से यह कार्रवाई की जा रही थी। शिकायत मिलने पर पहले यह कार्रवाई आरोपी के घर पर की गई थी। उस समय आरोपी को क्लिनिक बंद था। इसके दो दिन बाद आरोपी के क्लिनिक पर जांच की गई। जहां जांच के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली।

ड्रग कंट्रोलर अजय पाठक ने बताया कि कार्रवाई के लिए दो टीमें गठित की थी। आरोपी इकबाल अगवानी लंबे समय से क्लिनिक चला रहा था। आरोपी के भाई ने शिकायत की थी कि इकबाल बगैर लाइसेंस के दवा देता है। जिस पर टीम गठित कर 6 सितंबर को आरोपी के निवास पर जांच की गई। इस दौरान आरोपी इकबाल ने कहा कि उसके पास वैध दस्तावेज है। उसके पास वैद्य चिकित्सा प्रमाण पत्र है। जब टीम ने क्लिनिक की जांच की तो वैद्य चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं मिला। इस दौरान आरोपी इकबाल ने स्वीकार किया कि उसके पास प्रमाण पत्र नहीं है। इसके बाद ड्रग विभाग की ओर से दवाओं को जब्त कर लिया गया। साथ ही क्लिनिक को सीज कर दिया गया है। वहीं आरोपी इकबाल के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।