— गोनेर में होगा तीन दिवसीय आयोजन, निकली कलश यात्रा
जयपुर। धार्मिक नगरी गोनेर में रिद्धि सिद्धि सहित श्री गणेशजी महाराज की 7 क्विंटल वजनी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह प्राण प्रतिष्ठा गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर को होगी, इससे पहले तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 17 सितंबर से शुरू होगा।
महोत्सव को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामशरण दास के सान्निध्य में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री लक्ष्मी जगदीश जी महाराज के प्रांगण से ध्वज व कलशों की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगान करती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में 7 क्विंटल वजनी गणेशजी महाराज की प्रतिमा भी शामिल थी, गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां पर सभी कलशों की विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर मंदिर में रखा गया। कलश शोभायात्रा पर लोगों ने इत्र व पुष्प वर्षा की। पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामशरण दास ने बताया कि गांव वालों व भक्तों के सहयोग से तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 17 से 19 सितम्बर तक होगा।