जयपुर। बादलों की आवाजाही और पारे में बढ़ोतरी के बावजूद प्रदेश के चार संभागों में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन प्रदेश के चार संभागों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रही है और दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा है। दूसरी तरफ बीसलपुर बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक गिरावट भी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बादलों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। जयपुर समेत अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 सितंबर तक जयपुर समेत 12 जिलों में बारिश का दौर सक्रिय रहने की उम्मीद है।
सुबह- शाम में ठंडक, दिन में गर्मी के तीखे तेवर
बादलों की आवाजाही और छितराई बारिश के साथ उत्तर पूर्वी हवाएं चलने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दिन में अब भी धूप के तेवर तीखे बने रहे हैं लेकिन पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने से मौसम में सुबह शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है। जैसलमेर और फलोदी जिले में अब भी दिन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
25 दिन में 25 सेमी घटा जलस्तर
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर रोजाना एक सेंटीमीटर
घट रहा है। पिछले 25 दिन में बांध के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर तक गिरावट दर्ज हो चुकी है। अगस्त में मानसून कमजोर रहने और बारिश के थमे दौर से इस साल बांध के छलकने की उम्मीदें अब टूट चुकी हैं। बांध का आज जलस्तर 313.74 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।