– जयपुर शहर के स्मृति वन क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने किया कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर। जेएलएन मार्ग िस्थत स्मृति वन में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली व पौधरोपण किया। स्मृति वन के वनपाल साधु सिंह ने बताया, 28वें विश्व ओजन परत संरक्षण दिवस के मौके पर जयपुर शहर के स्कूली बच्चों व वन कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई और पौधरोपण भी किया। इसके बाद बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग्स बनाई। इसके अलावा बच्चों को ओजोन परत संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद सभी बच्चों को बुकलेट दी गई।
बच्चों ने बनाई पेंटिंग्स
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग्स बनाई। इस अवसर पर बच्चों ने रैली निकाली व स्लोगन लिख कर पर्यावरण के महत्व को बताया। इसके बाद बच्चों ने बैनर-पोस्टर्स के साथ स्मृति वन क्षेत्र में रैली निकाली। इस रैली में स्कूली बच्चों के साथ स्मृति वन व वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया।