जयपुर। भादो मास में मेघ प्रदेश में सावन जैसे मेहरबान हो रहे हैं। हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है तो प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि दस से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
7 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
प्रदेश के दक्षिण पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में अब भी साइल्कोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से कई जिलों में निम्न वायुदाब क्षेत्र सक्रिय है। ऐसे में अगले 24 घंटे में डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, पाली और उदयपुर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दस से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 सितंबर के बाद सर्कुलेशन सिस्टम कमजोर पर पड़ने पर बारिश का दौर थमने की संभावना है।
बांसवाड़ा-पाली में मूसलाधार बारिश
पाली जिले के सादडी में रणकपुर पवर्तमालाओं समेत पालिका क्षेत्र में देर रात से सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। जिले के सूर्यमन्दिर पुलिया पर चल चादर चली वहीं रणकपुर घाट सेक्शन उदयपुर राजमार्ग बन्द हो गया है। बांसवाड़ा जिले के प्रमुख बांध पानी से लबलाब हो कर छलक रहे हैं। भीमसागर बांध का एक गेट,कालीसिंध बांध के 5 गेट अब भी खुले हैं और पानी की निकासी लगातार हो रही है। कोटा के रावतभाटा में गांधीसागर बांध के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी सुबह तक जारी रही। जिले में गामड़ी का पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया। बांसवाड़ा में अतिवृष्टि से अब तक 7 लोगों की मौत होने की सूचना है।
रिमझिम फूहारों से भीगा जयपुर
राजधानी में देर रात से अलसुबह तक चले रिमझिम फूहारों के दौर से शहर जमकर भीगा। सुबह सूर्योदय के बाद भी बादलों की आवाजाही के कारण शहर में अंधेरा छाया रहा। रिमझिम फूहारों से मौसम सुहावना हो गया और दिन व रात के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में गिरावट होने पर मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक की उम्मीद
अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि पिछले 3 दिन से बांध का जलस्तर 313.74 आरएल मीटर पर ठहरा हुआ है। हालांकि बांध से तीनों जिलों को रोजाना जलापूर्ति होने पर बांध के गेज में एक सेंटीमीटर तक गिरावट दर्ज होती है लेकिन बांध में धीमी रफ्तार से सहायक नदियों से होकर पहुंच रहे पानी के कारण जलस्तर स्थिर रहा है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 2.60 मीटर के लेवल तक पहुंच गया है ऐसे में जलस्तर बढ़ने पर बांध के गेज में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।