20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गहलोत पहुंचे गणेश जी के दर, मांगी मन्नत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने महाराष्ट्र और तेलंगाना दौरे के 4 दिन बाद आज जयपुर लौट रहे हैं। वे विशेष विमान से मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 20, 2023

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने महाराष्ट्र और तेलंगाना दौरे के 4 दिन बाद आज जयपुर लौट रहे हैं। वे विशेष विमान से मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सीधा सीएमआर पहुंचकर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे और अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम गहलोत तेलंगाना के हैदराबाद में बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग ग्रूप की बैठक में शामिल हुए थे। साथ ही हैदराबाद में ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हुए प्रवासी राजस्थानियों से संवाद किया था। इसके बाद वे मुंबई में भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई स्थित ‘लालबागचा राजा’ गणेशोत्सव में शामिल होकर गणपति पूजा की। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, पूर्व सांसद संजय निरुपम, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ व मुंबई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप भी मौजूद रहे।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”मन्नतों के गणेश’ गणेशोत्सव विशेष। महाराष्ट्र की विशिष्ट सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत के प्रतीक पवित्र ‘लालबागचा राजा’ गणेशोत्सव में सम्मिलित होने का पुण्यलाभ प्राप्त हुआ। शुभता से व्याप्त इस परिवेश में भगवान गजानन का पूजन किया।’