20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

देखें वीडियो : इजराइल-गाजा का सायरन नहीं, यह चुनाव में जयपुर पुलिस का सायरन है

पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

Google source verification

जयपुर. विधानसभा चुनावों को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कमिश्ररेट कार्यालय में मंगलवार को कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ व एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने अद्र्धसैनिक बल आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में से कुछ में फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस व आईटीबीपी जवानों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना अंतर्गत सेठी कॉलोनी, बर्मीज कॉलोनी, आजाद नगर, शांति कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर व अमृतपुरी में फ्लैग मार्च निकाला। कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से चार कंपनी आईटीबीपी की कमिश्नरेट में लगाई गई हैं। शहर में कानून व्यवस्था व शांतिपूर्वक मतदान के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। आईटीबीपी के कमांडेंट जसपाल सिंह, डिप्टी कमांडेंट गौतम कुमार, शेखर चतुर्वेदी, सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार व प्रवीण कुमार मीटिंग में शामिल हुए। जवानों के ठहराने की व्यवस्था के साथ अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।