
जयपुर. विधानसभा चुनावों में टिकट लेने के लिए नेताओं में होड़ मची हुई है। इसे देखते हुए टिकट दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम हड़पने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसी ही एक शिकायत शिप्रापथ थाने में दी गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि एक नेता ने उसको 50 लाख रुपए में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया और अग्रिम 4 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन अब कोई जवाब नहीं दे रहा। इस मामले को पुलिस गोपनीय रखे हुए है। थानाधिकारी और शिकायत की जांच करने वाले कांस्टेबल ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई, जबकि शिकायत थाने में ही दी गई है।
इधर पुलिस ने पकड़े 64.16 लाख रुपए
कमिश्नरेट पुलिस ने वैशाली नगर व जालूपुरा में तीन दिन पहले 50.76 लाख रुपए पकडऩे के बाद अब बस्सी में 13.40 लाख रुपए पकड़े हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते अवैध गतिविधियों, शराब तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी और मोटी रकम को इधर उधर ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजाधोक टोल प्लाजा पर पास नाकाबंदी में दिल्ली नंबर की कार को रोका गया। कार में दिल्ली निवासी अनूप नागपाल उसके बेटे अभिनव नागपाल व भाई प्रमोद नागपाल सवार थे। सर्च में प्लास्टिक के दो बैग में कुल 13.40 लाख रुपए रखे मिले, लेकिन तीनों ने ही रुपयों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स अधिकारियों को सूचना दी गई। विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 37 एफएसटी बनाई गई है। इसके अलावा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, सीआईडी की टीमें अलग से कार्रवाई करने में जुटी हैं।
Published on:
17 Oct 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
