पुलिस ने कारखाना से 50 मोहरें भी बरामद की है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि झोटवाड़ा के संजय नगर में नकली बीड़ी बनाने का कारखाना चलने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारखाना से मालिक व काम करने वाले भाग गए थे। मौके पर 20 हजार बीड़ी के तैयार बंडल के अलावा 50 हजार बंडल बनाने के रैपर मिले। कारखाना का मालिक नीतेश अग्रवाल बताया जाता है, जिसकी तलाश जारी है। इससे पहले बिंदायका में नकली बीड़ी बनाने का कारखाना पकड़ा था।