18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह-शाम जिस सड़क पर ट्रैफिक दबाव, उसकी हरी बत्ती का बढ़ेगा समय

स्कूल-कोचिंग के बाहर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, हटाएंगे जाम, यातायात को सुचारू करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने किए बदलाव  

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6188503108930352900_y.jpg

राजधानी में रेंग-रेंगकर चलने वाले यातायात को सुचारू करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ बदलाव किए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि सोडाला चौराहा पर पहले यातायात बत्तियों का समय लगभग समान रहता था। इससे जिस तरफ से वाहन नहीं आ रहे वो हरी बत्ती पूरा समय होने तक रहती थी, लेकिन अब सुबह-शाम यह देखा गया कि किस तरफ की सड़क पर अधिक वाहन निकल रहे हैं। उसी सड़क की बत्ती का समय बढ़ा दिया गया है। वहीं, जिस तरफ से वाहनों की संख्या कम रहती है, उधर की हरी बत्ती का समय कम कर दिया गया। इसके अच्छे परिणाम आने पर अब सभी व्यस्तम तिराहा-चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी पालना करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कई स्कूल व कोचिंग संस्थान के बाहर छुट्टी के समय जाम लग जाता है। वाहनों के निकलने के प्रयास में विद्यार्थियों के चोटिल होने की आशंका रहती है। अब स्कूल-कोचिंग के बाहर छुट्टी के समय यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और बच्चों के जाने के बाद पुलिसकर्मी अपने मूल प्वाइंट पर पहुंचकर ड्यूटी करेंगे।

यह भी दिए निर्देश

राहुल प्रकाश ने कमिश्नरेट के दक्षिण व उत्तर क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक अधिकारियों की मीटिंग ली और उन्हें निर्देश दिए कि नगर निगम व जेडीए से समन्वय स्थापित कर सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की व्यवस्था करें। नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सड़क किनारे सफेद पट्टी के अंदर खड़ा करने के लिए जागरूक करें। फिर भी नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दुकानों के बाहर सड़क पर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड दुकानदारों को समझाकर हटवाएं।