14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सजावट: निजी भवनों में फिर से केसरगढ़ प्रथम

परकोटा के बाजारों में जौहरी बाजार व बाहरी बाजारों में एमआई रोड पहले स्थान पर रहे, सरकारी भवनों में एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहले पायदान पर  

2 min read
Google source verification
photo_6242315016174942535_y.jpg

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दीपावली पर सजावट के मामलों में विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें निजी भवनों में की गई रोशनी की श्रेणी में राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। जोसफ ने बताया कि कमेटी के निर्णय के बाद इन पुरस्कारों की घोषणा की है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना श्रेणी में पुरस्कार दिए गए।

बाजार श्रेणी

जौहरी बाजार प्रथम, चौड़ा रास्ता द्वितीय, चांदपोल बाजार तृतीय और त्रिपोलिया बाजार का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। परकोटे के छोटे बाजार श्रेणी में नेहरू बाजार पहले, इन्द्रा बाजार दूसरे, सिरहड्योडी बाजार (हवामहल) तीसरे स्थान पर रहा। गणगौरी व घाटगेट बाजार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी तरह गलियों के छोटे बाजार श्रेणी में घी वालों का रास्ता पहले पायदान पर, लालजी सांड का रास्ता दूसरे और नाहरगढ़ का रास्ता तीसरे पायदान पर रहा। मोतीसिंह भौमियाजी का रास्ता का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। परकोटे के बाहर के बड़े बाजार श्रेणी में एमआई रोड प्रथम, राजापार्क द्वितीय और सर्वानंद मार्ग (मामा की होटल) तृतीय और न्यू सांगानेर रोड सोडाला व मध्यम मार्ग मानसरोवर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। बाजारों के गेट श्रेणी में छोटी चौपड़ (चांदपोल बाजार) प्रथम स्थान पर रहा।

सरकारी भवन श्रेणी

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रथम, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वितीय और नगर निगम ग्रेटर व नगर निगम हैरिटेज तृतीय और अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

निजी मॉल्स श्रेणी

गणपति प्लाजा (एमआई रोड) पहले, पिंक स्क्वायर (गोविंद मार्ग) दूसरे और गौरव टावर (मालवीय नगर) तीसरे स्थान पर रहा।

निजी भवन श्रेणी

केसरगढ़ (जेएलएन मार्ग) प्रथम

धार्मिक स्थल (मंदिर) श्रेणीस्वामीनारायण मंदिर (चित्रकूट) प्रथम, अमरापुरा (एमआई रोड) द्वितीय और गुरुद्वारा (वैशाली नगर) तृतीय स्थान पर रहा। खोले के हनुमान मंदिर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

निजी होटल व शोरूम श्रेणी

एलएमबी (जौहरी बाजार) प्रथम, निजी शोरूम श्रेणी में मोतीसंस (लालकोठी) प्रथम, जेकेजे (अंबाबाड़ी) द्वितीय और नंदकिशोर मेघराज (एमआई रोड) तृतीय स्थान पर रहे। कोठारी ज्वैलर्स को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

चयन कमेटी में यह रहे

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि सजावट में विभिन्न पुरस्कारों के लिए चयन कमेटी में मनोनीत सदस्य संत अलबेली माधुरी शरण, प्रभातीलाल बैरवा, प्रवीण बड़े भैया, विरेन्द्र राणा, नारायण शर्मा, मोइनुद्दीन नारू, सुभाष लोहिया, ताहिर उल्ला, गुलरेज अली एवं समन्वयक अधिकारी एडिशनल डीसीपी बृजेन्द्र सिंह भाटी रहे।