21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान ड्रोन से ट्रैफिक दबाव पर रखेंगे नजर

पहली बार कार्यक्रम के दौरान गूगल मैप पर रामनिवास बाग व आस-पास के क्षेत्र पर मार्ग बंद रहने की जानकारी रहेगी

2 min read
Google source verification
photo_6330201600513128714_y.jpg

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि रामनिवास बाग, सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट, यादगार से महारानी कॉलेज, अशोका टी प्वाइंट से सेंट जेवियर स्कूल चौराहा तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पहली बार कार्यक्रम के दौरान गूगल मैप पर रामनिवास बाग व आस-पास के क्षेत्र पर मार्ग बंद रहने की जानकारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ड्रोन की मदद से ट्रैफिक पुलिस आस-पास के मार्गों

शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह व्यवस्था

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात कार्यक्रम के समापन होने तक बंद रहेगा। रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। एसएमएस अस्पताल में मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। आमजन के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सऐप हेल्प डेस्क नम्बर 8764866972 है।

यहां हो सकेंगे वाहन पार्क

- महाराजा कॉलेज के मुख्य ग्राउंड में वीआईपी के वाहन

- महाराजा कॉलेज ग्राउंड पार्किंग रैन बसेरा के पास वीआईपी व नवनिर्वाचित विधायक के वाहन

- महारानी कॉलेज ग्राउंड पार्किंग में वीआईपी व नवनिर्वाचित विधायक के वाहन

- गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारी

- रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग, फुटबाल ग्राउंड व रविन्द्र मंच के सामने आमजन के वाहन

- उद्योग मैदान में आमजन की बसें

- सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 3 व 4 के अंदर आमजन के वाहन

- चौड़ा रास्ता में आमजन के वाहन

- इन्वेस्टमेन्ट ग्राउंड (पोलो सर्कल) में आमजन की बसें

कार्यक्रम में आने वाली बसें यहां उतारेगी आमजन को

- अजमेर व सीकर रोड से आने वाली बसें गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमआई रोड से अजमेरी गेट तिराहा, यादगार से रामनिवास बाग गेट (एमजीडी की तरफ) आमजन को उतारकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर जाकर पार्क हो सकेंगी

- दिल्ली, आगरा व टोंक रोड से आने वाली बसें महारानी कॉलेज स्थित अशोका टी प्वाइंट पर आमजन को उतारकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगी।

यों संचालित होगा आम ट्रैफिक

- त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- सूचना केन्द्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा।

- सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र मंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का गेट बंद रहेगा।

- न्यू गेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग में निकलने वाले यातायात को डायवर्ट कर एमआइ रोड से संचालित किया जाएगा।