13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलाल मुकेश की जगह परीक्षा देने वाला डमी अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

पहले भी डमी अभ्यर्थी बनकर दे चुके परीक्षाएं, डमी अभ्यर्थी व दाेनों दलाल रिमांड पर, अभ्यर्थी विजय का नहीं लगा सुराग

less than 1 minute read
Google source verification
fraud_in_jaipur_.jpg

कालवाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार डमी अभ्यर्थी प्रेम सिंह बिश्नोई, दलाल मुकेश कुमार मीणा व मदन लाल सियाग को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं अलवर के जामडोली निवासी अभ्यर्थी विजय कुमार मीणा का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। आरोपी प्रेम सिंह को विजय कुमार मीणा की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी व दलालों को पकड़ा था। प्रेम सिंह ने 6 लाख रुपए में परीक्षा देने का सौदा तय किया था और 50 हजार रुपए अग्रिम ले भी लिए थे। कमिश्ननर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दलाल मुकेश की जगह श्याम नगर थाना अंतर्गत रावत पब्लिक स्कूल में परीक्षा देकर गए अशोक बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी डमी अभ्यर्थी पहले भी सीईटी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे चुके। इसकी भी तस्दीक की जा रही है। रविवार को बाड़मेर के गडरा निवासी प्रेम सिंह, दौसा के हरीपुरा निवासी मुकेश कुमार मीणा व बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी मदनलाल सियाग को गिरफ्तार किया था।

डमी अभ्यर्थी के जरिए चयन हुआ तो भी पकड़े जाएंगे

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस बार सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर बैठने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है और हैंडराइटिंग के नमूने लिए जा रहे हैं। चयन होने वाले अभ्यर्थियों का चेहरा व हैंडराइटिंग परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से मिलान करवाई जाएगी। डमी अभ्यर्थी के परीक्षा में बैठा तो भी चयन के समय अभ्यर्थी पकड़ा जाएगा।