
राजस्थान पुलिस अकादमी में उप निरीक्षक का प्रशिक्षण ले रहे चार पांच अभ्यर्थियों के संबंध में भी एसओजी को शिकायत मिली है। एसओजी की टीम अब इन उप निरीक्षकों के खिलाफ सबूत एकत्र कर रही है और मामले में जल्द कार्रवाई कर सकती है। एडीजी वीके सिंह ने कहा कि नकल मामले में एसओजी को मिल रही हर सूचना की तस्दीक की जा रही है और पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसओजी ने डमी अभ्यर्थी हरचंद उर्फ हरीश देवासी को खुद की जगह उप निरीक्षक परीक्षा में बैैठाकर पास हुए डालूराम मीणा को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच फरवरी तक एसओजी की रिमांड पर सौंपा है। डमी अभ्यर्थी हरचंद को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा है। आरोपी हरचंद वरिष्ठ अध्यापक है और उसका कॉलेज एजुकेशन भर्ती परीक्षा में चयन हो गया था। लेकिन डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने पर उसका चयन रद्द कर दिया गया था। अभी वह शिक्षा विभाग में सस्पेंड चल रहा है। गौरतलब है कि दौसा के महुवा निवासी डालूराम को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में उप निरीक्षक का प्रशिक्षण लेते गिरफ्तार किया गया था। डालूराम ने हरचंद से 20 लाख रुपए में सौदा तय किया था।
ऐसे पकड़ में आया
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर आरोपी डालूराम के खिलाफ सूचना मिली। परीक्षा देने वाले की पहचान की गई तो वहां इसकी जगह डमी अभ्यर्थी की परीक्षा में बैठने की फोटो मिली। डमी अभ्यर्थी के संबंध में जानकारी जुटाई तो एयरपोर्ट थाने में गिरफ्तार होने की जानकारी भी सामने आई थी। अनुसंधान के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Published on:
03 Feb 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
