2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 8 लाख ठगे, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज

राजस्थान में सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अब राजधानी जयपुर में सामने आया है। जहां विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी ने युवती से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।

2 min read
Google source verification
government_job.jpg

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अब राजधानी जयपुर में सामने आया है। जहां विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी ने युवती से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन, सात महीने बीत जाने के बाद अब तक ना ही सरकारी नौकरी मिली है और ना ही 8 लाख रुपए वापस मिले। ऐसे में अब पीड़िता ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

सांगानेर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री नगर-ए में रहने वाली रेखा शर्मा ने विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर पर 8 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी।

इस दौरान आरोपी ने विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहीं। इसके लिए आरोपी ने 8 लाख रुपए की डिमांड रखी। जून 2023 में आरोपी ने कहा कि वह खुद विधानसभा में नौकरी करता है और वह जानता है कि कैसे नौकरी पर लगाना है। नितिन ने नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए लिए। आरोपी को एक लाख रुपए फोन पे पर डाले और बाकी 7 लाख रुपए कैश दिए। उस दौरान उसने विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की वैकेंसी का फॉर्म भरा था।

पीड़िता ने बताया कि नौकरी नहीं लगने पर जब आरोपी से रुपए मांगें तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर सांगानेर थाने में परिवाद दिया था, लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए। इतना ही नहीं, जब भी आरोपी को फोन करती हूं तो वह अपना मोबाइल बंद कर देता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।