31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पुलिस हिरासत से साथी को छुड़ाने के लिए बोनट पर चढ़ा बदमाश, कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत से छुड़ाने की कोशिश करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
jaipur crime news

Photo- Patrika

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत से छुड़ाने की कोशिश करने वाले दोनों युवकों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल कानाराम और चालक सत्येन्द्र चौधरी की टीम रविवार को गौरव राय को किशनबाग से पकड़कर ला रही थी।

तभी किशनबाग निवासी विजय कुमार राय (22) और राहुल राय (32) ने पुलिस वाहन को रोक लिया और उसमें बैठे गौरव राय को छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपी विजय कार के बोनट पर चढ़ गया और कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। वे कार का दरवाजा जबरन खोलने लगे। हेड कांस्टेबल शहजाद अली की वर्दी फाड़ दी थी।

एक दिन में दो जगह पुलिस पर फायर व हमला

विद्याधर नगर में रविवार को आरोपी को पकड़कर थाने ला रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को बीच सड़क पर रोक हमला किया। आरोपी के दो साथियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। बाद में थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

वहीं, रविवार को रामनगरिया में पुलिस से घिरा देख आरोपी संदीप ने फायर कर दिया। गोली जवान रामावतार के हाथ की अंगुली को छूते हुए निकल गई। रामावतार ने सोमवार को सीन रीक्रिएशन किया और बताया कि वह जाली के गेट पर हाथ लगाकर बैठा था और योगेन्द्र को गेट खोलने के लिए कह रहा था। अंदर योगेन्द्र नहीं था और उसकी जगह आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका संदीप था। संदीप ने फायर किया, तब गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई।

आरोपी संदीप वारदात के बाद पिस्टल भी लेकर भाग गया था। संदीप के खिलाफ जानलेवा हमला करने व आर्म्स एक्ट के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी संदीप के साथ योगेन्द्र की तलाश में पुलिस टीमें कई जगह दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें : Jhalawar BJP leader Murder: 12 बदमाशों ने भाजपा नेता को घेरा, पैर में मारी गोली… मौत