23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Airport : ACI रैकिंग में नंबर 1 आया जयपुर हवाईअडडा

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे ने एक बार फिर से अपनी गति पकड़ ली है। यात्रियों की सेवाओं और सुविधाओं के लेकर फिर से वर्चस्व स्थापित कर रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र परिषद यानी एसीआई की ओर से किए गए हवाईअडडा गुणवत्ता सर्वेक्षण में सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। यह स्थान भारतीय विमानन प्राधिकरण के हवाईअडडों में है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indigo's new flight to Bangalore starts today

eight flight cancelled on Jaipur airport

जयपुर
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे ने एक बार फिर से अपनी गति पकड़ ली है। यात्रियों की सेवाओं और सुविधाओं के लेकर फिर से वर्चस्व स्थापित कर रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र परिषद यानी एसीआई की ओर से किए गए हवाईअडडा गुणवत्ता सर्वेक्षण में सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। यह स्थान भारतीय विमानन प्राधिकरण के हवाईअडडों में है।
एसीआई के सर्वेक्षण में हवाईअडडे को कुल 5 में से 4.89 रेटिंग अंक मिला है। वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के सर्वेक्षण में जयपुर हवाईअडडे की वैश्विक रैंक 51वीं रही है। हालांकि पहली तिमाही में जयपुर हवाईअडडो दूसरे स्थान पर था और तब रैंक 41 थी लेकिन इस बार रेटिंग अंक और रैंक घटने के बावजूद जयपुर हवाईअडडा देश में टॉपर रहा है।
पहली तिमाही का सबसे अव्वल आया गोवा हवाईअडडा इस बार के सर्वेक्षण में सातवें स्थान पर फिसल गया है। गुवाहाटी हवाईअडडा दूसरे, पुणे हवाईअडडा तीसरे, चेन्नई हवाईअडडा चौथे और त्रिवेन्द्रम हवाईअडडा 5वें स्थान पर रहा है। एसीआई हर 3 माह में हवाईअडडों का सर्वेक्षण करता है। इसमें यात्री सुविधाओं के 33 मानकों के आधार पर हवाईअडडों को रैकिंग प्रदान की जाती है।