
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रशासन को यह धमकी मेल के जरिए प्राप्त हुआ है। अज्ञात ने ईमेल के जरिए लिखा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर बम है, सब मारे जाओगे। ईमेल प्राप्त होने के फौरन बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने बम निरोधी दस्ता को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। डॉग स्क्वाड के जरिए परिसर की तालाशी जारी है। मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जानकारी है कि ऐसे मेल देश के 40 एयरपोर्ट्स को मिले हैं। इसमें पटना, चेन्नई, महाराष्ट्र और वडोदरा जैसे बड़े एयरपोर्ट्स हैं। प्रशासन ने सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है और परिसर की गहनता से तालाशी जारी है।
इससे पहले, जयपुर के SSG पारीक PG कॉलेज समेत प्रदेश के 104 कॉलजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज मैनेजमेंट को मेल के जरिए यह धमकी मिली। मेल भेजने वाले ने लिखा- आपके कॉलेज में बम रखा है। यह किसी के बैग में है। कॉलेज के अंदर एक व्यक्ति राइफल (बंदूक) लेकर आया है, वह सभी को गोली मार देगा। कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा फौरन इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद पारीक कॉलेज को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है।
Updated on:
18 Jun 2024 07:10 pm
Published on:
18 Jun 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
