30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: अगर नौ बजे अजमेर रोड पर यह हादसा होता तो कितनी जानें जाती… कैसा होता मंजर

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: शहर के सरकारी और निजी कार्यालय में आने वालों की भीड़ बड़े स्तर पर रहती है और इसी कारण ज्यादा जाम लगता है। उस समय अगर यह हादसा होता बहुत ही ज्यादा नुकसान संभव था।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: जयपुर की सबसे ज्यादा व्यस्त रोड में से एक है जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे, अक्सर जाम के हालात। फिर चाहे सुबह जल्दी का समय हो या फिर रात को देरी का…। हालात ज्यादातर जाम के ही रहते हैं। यही कारण रहा कि आज सवेरे जो बड़ा हादसा हुआ उस समय भी लगभग जाम से हालात थे, यातायात रेंग रहा था। अगर सोचिए यह हादसा नौ बजे होता तो कितना नुकसान होता…?

दरअसल महापुरा मोड पर यू टर्न है। जहां हादसा हुआ उसके आसपास के इलाके में काफी ज्यादा रश है। दो बड़े स्कूल हैं, चार पेट्रोल पंप हैं, जहां आग लगी है वहां पर ही एलपीजी गैस की अंडरग्राउड लाइन है। नौ बजे के आसपास यहां पर काफी ज्यादा रश रहता है। शहर के सरकारी और निजी कार्यालय में आने वालों की भीड़ बड़े स्तर पर रहती है और इसी कारण ज्यादा जाम लगता है। उस समय अगर यह हादसा होता बहुत ही ज्यादा नुकसान संभव था।

इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। करीब पंद्रह लोग हैं जो पचास फीसदी से भी ज्यादा झुलसे हुए हैं। इसके अलावा करीब पचास वाहन जलकर राख हो चुके हैं। एक फैक्टी नष्ट हो चुकी है। करीब बीस दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है। काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। पीएम और सीएम ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। मृतकों के परिजनों को सात लाख रुपए और घायलों को एक लाख पचास हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

Story Loader