28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News : आमेर किले में सैलानियों-आमजन की पूरे एक दिन रहेगी ‘नो एन्ट्री’, जानें बड़ी वजह

Jaipur News : आमेर किले में सैलानियों-आमजन की पूरे एक दिन रहेगी 'नो एन्ट्री', जानें बड़ी वजह

2 min read
Google source verification
jaipur amber fort no entry for tourist and people 24 august

जयपुर।

देश-दुनिया में विशेष पहचान रखने वाला जयपुर स्थित आमेर महल कल गुरुवार को एक दिन के लिए पर्यटकों और आमजन के लिए बंद रहेगा। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते आमेर महल कल एक दिन के लिए पर्यटकों और आमजन के लिए बंद रहेगा। इस दिन लाइट एंड साउंड शो भी बंद रहेगा, वहीं हाथी सवारी भी नहीं होगी।

जानकारी के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आये वीवीआईपी मेहमानों के लिए आमेर महल पर विशेष आयोजन रखा गया है। आमेर के गणेश पोल पर 'गाला इवनिंग' के इस ख़ास आयोजन में 'बेस्ट ऑफ राजस्थान फ्यूजन विद कंटेंपरेरी' लोक नृत्य और कथक कार्यक्रम रखा गया है। इसमें 100 से भी ज़्यादा कलाकार एक साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

आज सिटी पैलेस में आयोजन

जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत आज डेलीगेट्स के लिए सिटी पैलेस में वेलकम डिनर रखा गया है। सिटी पैलेस के प्रीतम निवास में अनवर हुसैन द्वारा संतूर वादन और मयूर नृत्य विशेष आकर्षण रहेंगे। यह आयोजन पर्यटन विभाग और सिटी पैलेस के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

जयपुर की मेजबानी में होगी जी-20 बैठक

भारत की जी-20 अध्यक्षता में व्यापार एवं निवेश मंत्रालयी बैठक कल से जयपुर की मेजबानी में शुरू होगी। दो दिन की इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए जी-20 देशों के वित्त, व्यापार और निवेश मंत्रियों के राजधानी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी वीवीआईपी डेलीगेट्स की जयपुर एयरपोर्ट पर तय प्रोटोकॉल के अनुसार आगवानी की जा रही है।

गौरतलब है कि जयपुर में पहली बार हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जी-20 सदस्य और आमंत्रित देशों के बीच पांच प्राथमिकता वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें विकास एवं समृद्धि के लिए व्यापार, गतिशील व्यापार एवं वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, विश्व व्यापार में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों -एमएसएमई को समेकित करने, व्यापार के लिए लॉजिस्टिक्स तथा विश्व व्यापार संगठन- डब्ल्यूटीओ में सुधार करना शामिल हैं।

वहीं वैश्विक व्यापार और निवेश संबंधित मुद्दों पर आम सहमति बनाने और इसके साथ-साथ भारत की अध्यक्षता में प्रस्तुत कार्रवाई उन्मुख प्रस्तावों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इन देशों से आ रहे डेलीगेट्स
बैठक में विशेष रूप से अमरीका, ब्रिटेन, चीन, कनाडा, इंडोनेशिया, जापान, यूरोपीय संघ, कोरिया गणराज्य, तुर्किये, सऊदी अरब, फ्रांस, बांग्लादेश, मिस्र, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के व्यापार मंत्री भाग लेने आ रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

पीएम मोदी का संदेश होगा प्रसारित

उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा, जो वैश्विक व्यापार और निवेश मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए मंच तैयार करेगा। इसके बाद मंत्री तीन सत्रों में वैश्विक व्यापार और निवेश संबंधित मुद्दों पर आम सहमति बनाने के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इनमें वैश्विक, विकास और समृद्धि के लिए बहुपक्षीय व्यापार, समावेशी और लचीले व्यापार और कागज रहित व्यापार के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Story Loader