
जयपुर में आर्मी चीफ जनरल नरवणे, देखा आमेर महल
जयपुर। आर्मी चीफ एम एम नरवणे सोमवार को आमेर महल पहुंचे। Army Chief MM Naravane उन्होंने परिवार सहित आमेर महल देखा। वे करीब एक घंटे तक Amer Mahal Jaipur रुके और पूरा आमेर महल देखा। इस दौरान नरवणे के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आमेर महल के चारों तरफ विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई। वहीं महल के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
करीब एक घंटे तक देखा आमेर महल
आमेर महल प्रशासन के अनुसार आर्मी चीफ एम एम नरवणे परिवार सहित आमेर महल घूमने आए। यहाँ एक घंटे तक रुके। वे परिवार सहित पूरे महल में घूमे। उन्होंने यहां गणेश पोल, शीशमहल, सिंह पोल, दीवाने आम, 27 कचहरी पेाल, मानसिंह महल, सुख निवास सहित अन्य स्थानों को देखा, इस दौरान उन्होंने राजस्थानी संस्कृति के साथ यहां के ऐतिहासिक महलों व विरासत की तारीफ की। साथ ही कहा कि पूरे महल को देखने के लिए पूरा दिन चाहिए। उन्होंने महल से ही आमेर कस्बे को भी निहारा। आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने उन्हें महल के इतिहास के बारे में बताया।
विजिटर बुक में लिखा...
इस दौरान आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने विजिटर बुक में लिखा 'ये गर्व की बात है मुझे आमेर महल देखने का मौका मिला।
आमेर किला बना छावनी...
आर्मी चीफ एम एम नरवणे सोमवार को आमेर महल पहुंचे उससे पहले ही यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आमेर महल छावनी जैसा बना रहा। महल के साथ आमेर में सड़क मार्ग पर भी पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया।
Published on:
31 Jan 2022 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
