
आमेर महल में कल से फिर शुरू होगा नाइट ट्यूरिज्म
आमेर महल में कल से फिर शुरू होगा नाइट ट्यूरिज्म
— सुबह 8 बजे से रात 8.30 बजे तक पर्यटक देख सकेंगे महल
— अभी शाम 6.30 बजे तक खुला है आमेर महल
जयपुर। विश्व विख्यात आमेर महल (world famous amber palace) में बुधवार को फिर से नाइट ट्यूरिज्म (night tourism) शुरू होगा। पर्यटक आमेर महल को सुबह 8 बजे से रात 8.30 बजे तक देख सकेंगे। अभी महल शाम 6.30 बजे तक ही खुला है। हाल ही में आमेर महल में साउंड एंड लाइट शो शुरू किया गया था।
आमेर महल अधीक्षक पंकज धीरेन्द्र ने बताया कि 28 जुलाई से पर्यटक रात 8.30 बजे तक महल को देख सकेंगे। महल सुबह 8 बजे से रात 8.30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। इस बीच पर्यटक नाइट ट्यूरिज्म भी देख सकेंगे। इससे पहले गत 24 जुलाई को आमेर महल में साउंड एंड लाइट शो भी शुरू किया गया। अभी शाम 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक साउंड एंड लाइट शो शुरू किया गया है। वहीं आमेर महल में मंगलवार से एटीएम की सुविधा भी शुरू हो गई है।
Published on:
27 Jul 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
