2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Art Festival- कला के विविध रूप एक मंच पर

Jaipur Art Festival-कला के विविध रूपों और शैलियों को एक मंच पर साकार करने के लिए शनिवार को पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 9 नवम्बर तक चलेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 05, 2022

Jaipur Art Festival- कला के विविध रूप  एक मंच पर

Jaipur Art Festival- कला के विविध रूप एक मंच पर


कला के विविध रूपों और शैलियों को एक मंच पर साकार करने के लिए शनिवार को पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 9 नवम्बर तक चलेगा। कला को जीवंत बनाए रखने की दिशा में राजस्थान सहित देश के अनेक प्रांतों के कलाकार यहां अपना हुनर दिखाने लिए मौजूद हैं। दृश्यकला की यथार्थवादी, समकालीन और आधुनिक चित्रकला/मूर्तिकलाओं के नामी वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाओं के एक से बढकऱ एक नमूनों के साथ टेक्सटाइल, फोटोग्राफी, पेपरमैशी, ज्वैलरी, मैटल क्राफ्ट,आर्किटैक्चर,वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाएं कलाप्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
समारोह राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट और प्रतिभा एज्यूकेशनल डवलपमेंट रिसर्च सोसायटी की ओर से किया जा रहा है। कला महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.राजीव जैन ने किया। प्रो.चिन्मय मेहता पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कला महोत्सव में 70 से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। इनमें महाराष्ट्र से आए हितेन्द्र काशीनाथ गवाड़े का शंख पर बनाया गया विजिटिंग कार्ड देखने योग्य है। उन्होंने छोटे.छोटे कई शंखों पर विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तिगत नामों से विजिटिंग कार्ड की भांति चित्रकारी की हुई है। इसके अलावा इसी कलाकार द्वारा बनाई गई मात्र तीन.तीन इंच की पेन्टिंग्स भी उनकी कला का बेहतरीन नमूना कही जा सकती हैं। इन पेंटिंग्स पर जीवन की विभिन्न अनुभूतियां सहज की देखी जा सकती हैं।
महाराष्ट्र के ही अनुराग पॉल ने कैनवास पर वाइल्ड लाइफ को खूबसूरती से चित्रित किया है। उनके बनाए चित्रों में बारासिंगा, लॉयन और पानी पीते हाथी का जीवंत चित्रण खास है इसी कलाकार ने मदर टैरेसा का पोट्र्रेट भी कलात्मक अन्दाज में चित्रित किया है।
इसी तरह युवा चित्रकार श्रेष्ठा बजाज बाय रंगदार की विभिन्न अनुभूतियों को दर्शाती पेन्टिंग्स की रंग योजना ओर रूपाकारों की खूबसूरती खास है। उनकी पेन्टिंग्स में आग से मुकाबला करती स्त्री का चित्र देखने वाले को सहज ही अपनी ओर खींच लेता है।
महोत्सव के दौरान रविवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच चाइल्ड आर्ट कॉॅम्पटिशन, लाइव पोट्र्रे पेन्टिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग सहित कई तरह के कलात्मक कॉम्पिटशन के आयोजन किए जाएंगे।