Jaipur News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर देशभर में हर्षोल्लास छाया है। जयपुर को छोटी काशी कहा जाता है। ऐसे में यहां भी माहौल पूरी तरह राममय हो गया है। जयपुर के अजमेर रोड़ स्थित गजसिंहपुरा में सैंकड़ों कारीगर अयोध्या भेजने के लिए मिट्टी के दीपक बना रहे हैं। अयोध्या से इन्हें लाखों दीपकों का आर्डर मिला है। तैयार होने के बाद इन दीयों को 15 से 17 जनवरी के बीच ट्रकों से अयोध्या भेजा जाएगा।