26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजधानी जयपुर का ये पहला चौराहा हो जाएगा सिग्नल फ्री, इस दिन से शुरू हो जाएगी आवाजाही

B2 bypass Circle: राजधानी जयपुर का पहला चौराहा जल्द ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने जा रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो इस दिन से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। बस! कुछ दिन और इंतजार कीजिए…उसके बाद बी टू बाइपास चौराहे से गुजरते वक्त आपको रुकना नहीं पड़ेगा। यहां बने चौराहे के दोनों ओर की क्लोवर लीफ की आने वाले कुछ दिन में तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। इनका काम अंतिम चरण में चल रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो 20 जुलाई से वाहनों की आवाजाही शुरू कर देंगे। क्लोवर लीफ का काम पूरा हो चुका है और डामर किए जाने का काम चल रहा है।

पहले दो चरण में शुरू हुआ यातायात

-15 मार्च को अंडरपास किया गया था चालू
-30 मई को अंडरपास की छत को सही कर टोंक रोड पर आवाजाही शुरू की गई

यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की ‘शाही शादी’ में भी दिखा रविंद्र सिंह भाटी का जलवा, जानकर हर कोई हो रहा हैरान

इन फैक्ट्स को जानिए

-155 करोड़ की लागत से जयपुर में क्लोअर लीफ, अंडरपास व अन्य निर्माण हुए हैं
-10 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी प्रति माह वाहनों के न रुकने से
-1.5 लाख वाहन प्रतिदिन यहां से गुजरने का है अनुमान

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार लाने जा रही है ये कानून, परिवार के सदस्यों की घट जाएगी संख्या