
जयपुर। बस! कुछ दिन और इंतजार कीजिए…उसके बाद बी टू बाइपास चौराहे से गुजरते वक्त आपको रुकना नहीं पड़ेगा। यहां बने चौराहे के दोनों ओर की क्लोवर लीफ की आने वाले कुछ दिन में तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। इनका काम अंतिम चरण में चल रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो 20 जुलाई से वाहनों की आवाजाही शुरू कर देंगे। क्लोवर लीफ का काम पूरा हो चुका है और डामर किए जाने का काम चल रहा है।
-15 मार्च को अंडरपास किया गया था चालू
-30 मई को अंडरपास की छत को सही कर टोंक रोड पर आवाजाही शुरू की गई
-155 करोड़ की लागत से जयपुर में क्लोअर लीफ, अंडरपास व अन्य निर्माण हुए हैं
-10 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी प्रति माह वाहनों के न रुकने से
-1.5 लाख वाहन प्रतिदिन यहां से गुजरने का है अनुमान
Published on:
13 Jul 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
