27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चोरों ने दुकान पर हाथ साफ किया, 70 हजार की नकदी ले गए

- बांदीकुई शहर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 19, 2023

जयपुर। तेज सर्दी पड़ना शुरू होते ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं और वे अपनी कारगुजारियों को अंजाम देने लगे हैं। बांदीकुई में गत रात्रि को शहर के मध्य चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 70 हजार रुपए की नकदी और किराने के अन्य माल को चुरा कर ले गए। घटना का पता सवेरे लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बांदीकुई शहर में गत रात्रि चोराें ने एक मसाला पिसाई केंद्र की शटर पर ऐंचड़ लगाकर उसे तोड़ दिया। इसके बाद चोरों की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने हाई स्कूल रोड़ स्थित अग्रवाल मसाला उघोग एंड पिसाई केन्द्र पर चोरी वारदात को अंजाम दिया। दुकान से चोर
70 हजार की नकदी सहित किराना के सामान ले गए। पड़ोसियों को वारदात की जानकारी होने पर पीड़ित जितेन्द्र अग्रवाल को सूचना दी। इसके बाद पीडित ने दुकान पर पहुंच कर जानकारी जुटाई व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़