11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Mumbai Expressway: आखिर जयपुर से कब जुड़ेगा दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे, सामने आ गई ऐसी बड़ी जानकारी

Jaipur-Bandikui Expressway: एक्सप्रेस-वे के बन जाने से जयपुर से दिल्ली के बीच लगने वाला समय भी कम हो जाएगा। करीब बीस किमी की दूरी भी कम हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
jaipur-bandikui expressway

Jaipur News: दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे 67 किलोमीटर के जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को पूरा होने में अभी और समय लगेगा। एनएचएआई से हुए एग्रीमेंट में सड़क बनाने वाली कंपनी को यह एक्सप्रेस-वे नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही पूरा कर देना था।

एनएचएआई अधिकारी दावा कर रहे थे कि दिसंबर तक तो यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो ही जाएगा, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। अब दावा किया जा रहा है कि फरवरी तक यह एक्सप्रेस-वे बन कर तैयार हो जाएगा।

दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड के उद्घाटन के बाद जयपुर से बांदीकुई के बीच 4 लेन एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई थी। जयपुर में आगरा रोड पर बगराना से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे बांदीकुई के पास दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे जुड़ेगा।

2022 में शुरू हुआ था काम

इस एक्सप्रेस-वे का नवंबर 2022 में काम शुरू हो गया था। इस साल नवंबर तक काम पूरा होना था। बगराना पर क्लोवर लीफ के काम में देरी और बांदीकुई के पास कोलवा गांव में रेलवे लाइन पर आरओबी के काम में समय लग जाने की वजह से एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार नहीं हुआ।

समय, दूरी होगी कम

इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से जयपुर से दिल्ली के बीच लगने वाला समय भी कम हो जाएगा। करीब बीस किमी की दूरी भी कम हो जाएगी। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के पूरा बनने के बाद जयपुर से गुरुग्राम और फिर दिल्ली तक पहुंचने में कार चालकों को तीन से साढ़े तीन घंटे लगेंगे। अभी वाहन चालकों को जयपुर से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली जाने के लिए दौसा होकर जाना पड़ रहा है।

बांदीकुई-जयपुर हाईवे का काम अब फरवरी तक पूरा होने की संभावना है। पहले दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन बगराना में देरी से जगह मिली। काम में दो माह और लग सकते हैं।
बलवीर सिंह यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नेशनल हाईवे प्राधिकरण, दौसा

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 13 जिलों के लिए भारी पड़ेगा दिसंबर महीने का यह दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert