Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर बनेगा भिक्षावृत्ति मुक्त जिला, कलक्टर ने दिए अफसरों को सख्त निर्देश

Jaipur News : जयपुर भिक्षावृत्ति मुक्त जिला बनेगा। अभियान के तहत पुनर्वास होगा। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जयपुर की गौरवशाली छवि के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
Jaipur Become a Begging Free District Jaipur District Collector gave Strict Instructions

Jaipur News : राजस्थान में जयपुर भिक्षावृत्ति मुक्त जिला बनेगा। अभियान के तहत पुनर्वास होगा। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जयपुर की गौरवशाली छवि के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए विभागीय अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों का प्रभावी पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया ताकि ऐसे व्यक्ति भिक्षावृत्ति को छोड़कर अपने कौशल और मेहनत के दम पर सम्मानजनक जीवन शुरू करें।

जयपुर की छवि धूमिल होने से है बचाना

जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों के पुनर्वास को लेकर बैठक ली। जयपुर में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा। इस विश्वस्तरीय आयोजन में जयपुर की गौरवशाली परंपरा एवं छवि धूमिल न हो, इसके लिए भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों का जल्द से जल्द पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इन 7 शहरों की मशहूर डिश जानें, खाने के बाद भूलेंगे नहीं

पुनर्वास सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चिह्नित भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों की सूची के अनुसार 25 व्यक्तियों का एक बैच बनाकर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, प्रशिक्षित व्यक्तियों को विभागों द्वारा संचालित एवं बैंकों द्वारा उपलब्ध ऋण अथवा अनुदान एवं अन्य योजनाओं से जोड़कर नियोजित करने के साथ-साथ फॉलो अप कार्यक्रम के द्वारा उनके पुनर्वास को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : 30 नवम्बर से पहले पेश करें जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन