2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur बना हिल स्टेशन, पहाड़ से मैदान तक खूबसूरत नजारे, तस्वीरें मन मोह लेगी

Beautiful Pictures Of Jaipur: सोमवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम और मध्यम बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे शहर एक हिल स्टेशन की तरह दिखने लगा।

3 min read
Google source verification

Beautiful Pictures Of Jaipur After Rain - Patrika

Jaipur Rain: राजधानी जयपुर में सावन की पहली बारिश ने जहां शहर को हरीतिमा से ढक दिया, है पिंकसिटी का नजारा अब हिल स्टेशन सा नजर आ रहा है। हालांकि लोगों को जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। सोमवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम और मध्यम बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे शहर एक हिल स्टेशन की तरह दिखने लगा।

नाहरगढ़ की पहाड़ियों से लेकर अल्बर्ट हॉल तक का दृश्य बेहद आकर्षक रहा। मानसून की पहली अच्छी बारिश के बाद गुलाबी नगरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बारिश के बाद ताजगी से भरी हवाएं और हरियाली ने शहरवासियों का मन मोह लिया। पर्यटक स्थलों पर लोगों की आवाजाही भी बढ़ी, खासकर नाहरगढ़, जयगढ़ और जलमहल जैसे इलाकों में।

लेकिन इस खूबसूरती के बीच शहर की मूलभूत समस्याएं फिर सामने आ गईं। लालकोठी सब्जी मंडी, महेश नगर, टोंक रोड, जवाहर नगर, वॉल सिटी इलाका और गांधी नगर जैसे इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में वाहन घंटों फंसे रहे।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी छाता लेकर ड्यूटी पर नजर आए। तेज बारिश और जलजमाव के बीच ट्रैफिक संभालना उनके लिए भी चुनौती बना रहा। कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी करना पड़ा ताकि मुख्य मार्गों का दबाव कम हो सके। शहर के बिगड़े हालात देखने के लिए जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी भी अपनी टीम के साथ शहर के दौरे पर रहे।

बारिश के कारण शहर की सड़कें जगह.जगह से उखड़ गई हैं और जल निकासी की असमर्थता एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। नालियों की सफाई न होने से पानी सड़कों पर जमा हो गया और कई दुकानों व घरों में भी पानी घुसने की शिकायतें सामने आईं।

वहीं बारिश के साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। जरा सी बारिश में कई क्षेत्रों में पावर कट की समस्या सामने आई, जिससे लोग घरों और ऑफिसों में परेशान रहे।

फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है।