2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : जयपुर भिवानी ट्रेन 71 दिनों के लिए रद्द, इन ट्रेनों का भी रूट परिवर्तित

Train Cancelled : जयपुर भिवानी ट्रेन को 71 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। साथ ही इन्य ट्रनों का भी रूट परिवर्तित हुआ। प्रातः नीदड़ बैनाड़ से रींगस, भिवानी जाने वाले यात्रियों को अब इससे परेशानी होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

May 09, 2024

जयपुर. रेलवे विभाग ने फरवरी महीने में खाटू श्याम जी लक्खी मेले को देखते हुए खाटू श्याम जी मेला स्पेशल ट्रेन (जयपुर - भिवानी) (09733) का संचालन किया था। जो की गत 3 महीने से जयपुर जंक्शन से प्रातः 7 बजे चलकर ढहर का बालाजी, नींदड - बैनाड़, चौमू, रींगस, श्री माधोपुर होते हुए 2.20 भिवानी पहुंच रही है। इसी के साथ वापसी में शाम को 4 बजे भिवानी से रवाना होकर रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रींगस होते हुए चौमू, नींदड - बैनाड़, ढहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन पर रात को 11.15 के लभ भग पहुंचती है। लेकिन अब जयपुर रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन के चलते 71 दिन के लिए जयपुर भिवानी ट्रेन को रद्द किया जाएगा। अगले कुछ महीनो तक प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 को पूरी तरह बंद किया जा रहा है। यह ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।

इस ट्रेन का हुआ रूट परिवर्तन

श्रीगंगानगर - बान्द्रा टर्मिनस (14701) 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून और 9 जून से 6 अगस्त तक रींगस - फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। अभी यह ट्रेन प्रतिदिन श्री गंगानगर से रात को 11 बजे रवाना होकर हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, गोविंदगढ़, चौमू, ढहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन पर प्रातः 9.10 मिनट पर पहुंचती है। ये ट्रेन दुसरे रास्ते से चलने से प्रातः जयपुर जाने वाले मजदुर, दैनिक यात्री, विद्यार्थी, जयपुर दूध लेकर जाने वाले यात्रियों को अब सुविधा नहीं मिलेगी। दूसरी तरफ बान्द्रा टर्मिनस - श्रीगंगानगर (14702) 29 मई से 7 अगस्त तक फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। जिससे शाम को जयपुर से ढहर का बालाजी, चौमू, रींगस, सीकर होते हुए श्री गंगानगर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : SI Paper Leak Case : हाईकोर्ट ने कसी कमान, अब 12 पुलिसकर्मियों की रिहाई का आदेश रद्द