
जयपुर।
जयपुर शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। विस्तारित क्षेत्र में बसी हजारों कॉलोनियों में रह रही लाखों की आबादी के लिए पेयजल पहली बुनियादी जरूरत है। ऐसे में राज्य सरकार ने बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत 1200 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। अगले दो वर्ष में इन परियोजनाओं से शहर की पेयजल व्यव्था की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इन परियोजनाओं का काम पूरा होने के बाद विस्तारित जयपुर शहर (पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा,खो नागोरियान ) की 12 लाख से ज्यादा की आबादी को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा।
चंबल से मिलेगा बीसलपुर को 7 टीएमसी अतिरिक्त पानी
विस्तारित जयपुर शहर के लिए बनाई गई इन पांच परियोजनाओं को बीसलपुर से पर्याप्त पानी मिलेगा। क्योंकि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के जरिए चंबल का पानी बीसलपुर लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। जयपुर शहर की भविष्य की पेयजल जरूरतों को देखते हुए बांध से 7 टीएमसी से ज्यादा अतिरिक्त पानी भी आरक्षित हो गया है।
सभी परियोजनाएं दो वर्ष में पूरी होंगी
विस्तारित जयपुर शहर का बड़ा भाग पृथ्वीराज नगर फेज-1 और फेज-।। में कवर हो रहा है। फेज-। का काम अंतिम चरण में है और फेज-।। का टेंडर खुल गया है और दो माह बाद काम शुरू होगा। इस परियोजना को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह से जगतपुरा-फेज-।। का काम एक महीने बाद धरातल पर दिखेगा और 18 महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
इस टीम पर है जिम्मा
सतीश जैन-अधीक्षण अभियंता-बीसलपुर प्रोजेक्ट-
कैलाश गुप्ता-अधिशासी अभियंता- बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट
अमित सुरेला-बीसलपुर-जगतपुरा प्रोजेक्ट
ये परियोजनाएं बदल देंगी शहर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर
पृथ्वीराज नगर फेज-1-563 करोड़
लाभान्वित आबादी-2 लाख 25 हजार
पृथ्वीराज नगर फेज-।।-502 करोड़
आबादी लाभान्वित-7 लाख 25 हजार
डिग्गी रोड-सांगानेर-
आबादी लाभान्वित-2 लाख
जगतपुरा फेज-।।-77 करोड़
आबादी लाभान्वित-1.5 लाख
खो नागोरियान-53 करोड़
आबादी लाभान्वित-1 लाख
जयपुर शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में लाखों की आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत पांच परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। प्रत्येक परियोजना का काम पूरा करने की समय सीमा तय कर दी गई है। अगले दो वर्ष में जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था की नई तस्वीर सामने आएगी।
महेश जोशी,जलदाय मंत्री
Published on:
10 Jul 2023 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
