जयपुर।
बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट चुनावी रार में फंस गया है। प्रोजेक्ट के इंजीनियर के लिए सुमेर नगर,सुंदर नगर,राधामुकुट विहार समेत चार जोन से पहले सरकार के प्रभावशाली मंत्री और झोटवाडा से विधायक लालचंद कटारिया के क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू करना पहली प्राथमिकता है। जलदाय इंजीनियरों का तर्क है कि वर्धमान सरोवर पंप हाउस के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण पहले झोटवाड़ा में पानी की सप्लाई शुरू होगी।
ऐन वक्त पर इंजीनियर बोले-बिजली विभाग ने जारी नहीं किया कनेक्शन
पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट से सुमेर नगर,सुंदर नगर,राधामुकुट विहार समेत चार जोन में सबसे पहले प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई की सभी तैयारियां कर ली गई। चूंकि ये चारो इलाके भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के विधानसभा क्षेत्र में हैं लिहाजा ऐन वक्त पर बीसलपुर प्रोजेक्ट और जलदाय विभाग के इंजीनियरों के सुर बदल गए। वर्धमान सरोवर पंप हाउस पर बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने का बहाना इंजीनियरों ने बताना शुरू कर दिया।
तीन विधायक पानी से चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में,कटारिया आगे निकले
पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में सांगानेर,विद्याधर नगर क्षेत्र का कुछ क्षेत्र और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्र लाभान्वित होना है। सांगानेर और विद्याधर नगर में भाजपा से विधायक हैं वहीं झोटवाडा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस सरकार के प्रभावशाली मंत्री और झोटवाड़ा से विधायक लालचंद कटारिया हैं। पानी से चुनावी नैया पार करने के मामले में कटारिया आगे निकल गए और अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले पानी की सप्लाई शुरू करवाने में सफल हो गए।
लाहोटी मुखर हुए तो बिजली कनेक्शन के लिए दौड़ने लगे इंजीनियर
उधर जब सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी को पता चला कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पहले झोटवाडा विधनसभा क्षेत्र में पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी तो वे मुखर हो गए। इसके बाद इंजीनियर वर्धमान सरोवर पंप हाउस के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए दौड़भाग कर रहे हैं। कनेक्शन लेने में कम से कम दो माह का समय लगने की बात की जा रही है।
पानी पर राजनीति करना भाजपा नेताओं की फितरत में है। पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट का काम जहां जहां पूरा होगा वहां पानी की सप्लाई शुरू करते जाएंगे।
महेश जोशी
जलदाय मंत्री